नौ लाख के इनामी तीन कमांडर समेत सात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

X
Action India10 Feb 2020 8:16 AM GMT
बीजापुर। एएनएन (Action News Network)
जिले की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। नक्सली विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में लौटते हुए 9 लाख रुपये के इनामी तीन कमांडर समेत सात नक्सलियों ने बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल के सामने आत्मसमर्पण किया है।आत्मसमर्पित नक्सलियों में अमित लेकाम , मडकम शंकर , ओयाम मोटू, मड़कम भीमा, मडक़म जोगा, मोहन्ना सोडी और तामो हुम्मा उर्फ हेमला हुम्मा शामिल है।
नक्सली अमित लेकाम , मडकम शंकर और ओयाम मोटू पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी नक्सली मुठभेड़, हमला, आईईडी, हत्या समेत कई नक्सल वारदात में शामिल थे। सरेंडर करने के बाद सोमवार को एसपी ने सभी को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।
Next Story