हरियाणा

सेवा ट्रस्ट यूके ने तंगोर स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम किया

टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र/शाहबाद : ज्ञान ज्योति सीनियर सैकंडरी विद्यालय तंगोर में सेवा ट्रस्ट यूके भारत वह जिला परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से हरित भारत, हरित धरा अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधक जसबीर राणा वह जिला परिषद सदस्य रमेश पाल ने किया उन्होने विद्यालय पहुचने पर उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत किया सबसे पहले विद्यालय मे पौधारोपण किया गया और 400 से ज्यादा बच्चों को पौधे वितरित किए गए साथ ही उपस्थित बच्चो और ग्रामीणो को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगवाने का आह्वान किया।

जिला परिषद अध्यक्ष कंवलजीत नें कहा कि हमारी प्रकृति ने हमें वो समस्त संसाधन तथा सुविधाएं प्रदान की है जो सुखी जीवन के लिए आवश्यक होती हैं े बिना कुछ लिए हमें प्रकृति से अनगिनत बहुमूल्य उपहार प्राप्त हुए हैं े इसलिए हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम भी इस प्रकृति को स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ लगाएं उन्होंने विद्यार्थियो को पर्यावरण के प्रति सजग होने और स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही बच्चों को पर्यावरण की देखभाल के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मनुष्य के क्रियाकलापों के कारण पर्यावरण को लगातार नुकसान हो रहा है। पेड़ो की अंधाधुंध कटाई की वजह से वायु प्रदुषण बढ़ रहा है।

उन्होंने सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया की इस सफल कार्यक्रम के लिए खूब तारीफ की और कहा कि सेवा ट्रस्ट समाज की भलाई के लिये बहुत ही शानदार कार्य कर रहा है। सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) के जिला कोआर्डिनेटर पवन मित्तल ने सेवा ट्रस्ट की गतिविधियो बारे विस्तार पूर्वक बताया ओर अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया के सहयोग से विद्यालय के सभी बच्चो को डाबर जूस वितरित किए गए।

पूर्व सरपंच अनिल राणा व पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि गोपाल राणा ने आए हुए सभी अभिभावकों वह समाजसेवियो का धन्यवाद किया व सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मास्टर परमजीत सिंह, विजय पंघाल, गंगाधर शर्मा,अमित पाल, सोनू राणा, मास्टर माम चंद, मास्टर नरेंद्र, कंवरपाल राणा, सुभाष राणा, सतपाल, ईश्वरपाल, अमर सिंह, रामपाल विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य व अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button