शहर में भी निकलेंगे शाह, तीन परिवारों से उनके घर पर मिलेंगे
भोपाल
रविवार को भोपाल दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शहर में भी निकल सकते हैं। इस दौरान वे प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे और उसके बाद वे केंद्रीय सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलने के लिए शहर में निकल सकते हैं। उनके इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
शहर में निकलने के कार्यक्रम की संभावना को देखते हुए भोपाल पुलिस भी सक्रिय होने जा रही है। 25 नवंबर को अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे पहले ग्वालियर जाएंगे। जहां पर वे ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक लेंगे। इस बैठक के बाद वे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में सभा करेंगें। यहां पर बूथ समिति के सम्मेलन में भी वे शामिल होंगे। इसके बाद शाम को शाह भोपाल पहुंचेगे। जहां पर वे प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे और लाभार्थी तीन परिवारों से संपर्क करेंगे। लाभार्थी परिवारों से संपर्क करने के लिए अमित शाह शहर में निकल सकते हैं। शहर की दो या तीन बस्तियों में जाकर वे लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। शाह को किस बस्ती में ले जाना है यह शुक्रवार को तय होने की संभावना है। जिला भाजपा की इस संबंध में बैठक होने जा रही है। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी, मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी और कुछ चुनिंदा पदाधिकारी शामिल होंगे।
क्लस्टर प्रभारियों को दो दिन में करना है सभी क्षेत्रों में बैठक
अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा के लोकसभा क्षेत्र के क्लस्टर प्रभारी अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में हैं। भाजपा ने प्रदेश को सात क्लस्टर में बांटा है। सभी क्लस्टर प्रभारी पिछले दो दिनों से लगातार बैठक कर रहे हैं। सभी प्रभारियों के पास चार-चार लोकसभा क्षेत्र हैं। इन सभी को अपने-अपने क्षेत्र की विस्तार से रिपोर्ट बनाना है।