
खालिस्तान की मांग करने वाले श्री गुरु ग्रंथ साहिब व हिन्दू-सिख भाईचारे के विरोधी: शांडिल्य
- गोपाल कांडा के भाई के निधन पर एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जताया शोक
सिरसा: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य सोमवार को सिरसा के विधायक एवं हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा एवं गोबिंद कांडा के भाई महान कांडा के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे. कांडा परिवार को ढांडस बंधाया व सांत्वना दी. शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की है कि गोपाल कांडा की सिरसा ही नहीं पूरे प्रदेश में पकड़ है और उन्हें हरियाणा सरकार महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपे. शांडिल्य करीब दो घंटे तक कांडा बंधुओं के साथ रुके और कई अहम् मुद्दों पर कांडा व शांडिल्य की चर्चा भी हुई.
वीरेश शांडिल्य ने कांडा बंधुओं से मुलाकात के उपरांत यहां पीडब्लूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के गृहमंत्री द्वारा अम्बाला में हैण्ड ग्रेनेड मिलने के बाद बुलाई कई आईबी, सीआईडी, एनआईए की उच्च स्तरीय बैठक करने पर विज का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पूर्णत: हरियाणा सरकार के साथ है और किसी कीमत पर भी किसी भी देशद्रोही ताकत को हरियाणा का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा.
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम को आजादी वाली पैरोल दी जाए. जो उनका कानूनी हक भी है. उन्होंने कहा कि संत गुरमीत राम रहीम को सरकार पैरोल देती है, यह उनका कानूनी हक है. दुख की बात है कि राज्य सरकार उन्हें बंदिश वाली पैरोल देकर उनके कानूनी अधिकार का हनन कर रही है.