Shimla Shiv Temple landslide: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने किया घटनास्थल का दौरा, राहत-बचाव कार्य का लिया जायजा, लोगों से की घरों में रहने की अपील
शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटे से बारिश कहर बरपा रही है. सोमवार को शिमला के समरहिल स्थित शिव मंदिर भूस्खलन की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि करीब 25 से 30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. अब तक मलबे से 5 शव निकाले गए हैं. जिसमें 3 बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है. रेस्क्यू टीमों ने अब तक 6 घायलों को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया है.
प्रलय रूपी बारिश के कारण शिमला में समरहिल के समीप शिव मंदिर के पास भूस्खलन हुआ है।जिससे काफी लोग दब गए हैं।
कुछ लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है ।
मैं खुद घटनास्थल पर मौजूद हूं । युद्ध स्तर पर बचाव कार्य हो रहा है।
मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । pic.twitter.com/A3gQ0wLpeJ— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 14, 2023
सीएम पहुंचे घटनास्थल- इस हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौके का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार का दिन होने के कारण कई लोग शिव मंदिर में पहुंचे थे, मलबे में कितने लोग दबे हैं इसकी जानकारी नहीं है. ज्यादा से ज्यादो लोगों को बचाने की कोशिश में रेस्क्यू टीम जुटी है. मौके पर आए मलबे को हटाने में स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीमें लगी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय जिंदगियां बचाना पहली प्राथमिकता है और मैंने अपनी अपनी सिक्योरिटी में तैनात पुलिसवालों को भी राहत और बचाव कार्य में लगाया है.
"प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लोगो से अपील"#safetyfirst#HimachalFloods pic.twitter.com/y8wSBL0mTm
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 14, 2023
घर पर रहें लोग- मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने एक वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा है कि पिछले 48 घंटे में भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. जिससे प्रदेशभर में कई जानें गई हैं, इसलिये सभी लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें. सीएम सुक्खू ने अपील की है कि नदी और नालों के किनारें ना जाएं, सड़कें भी बंद हैं, इसलिये सभी लोग घरों में रहें और लैंडस्लाइड वाली जगहों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि 48 घंटे में बारिश बहुत तबाही मचा रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के अलावा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.
गौरतलब है कि प्रदेश के लगभग हर जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं और कई जगह लैंड स्लाइड की वजह से जान-माल का भी नुकसान हुआ है. लैंडस्लाइड के कारण कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है तो कई सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने भी प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.