नीट में पास होने पर छात्र शिवम और स्वीटी को विद्यालय ने किया सम्मानित
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
आर्य बाल भारती स्कूल परिसर में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि विद्यालय के कोषाध्यक्ष महताब मलिक रहे। प्राचार्य सत्यवान आर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र से हुआ और शांति पाठ के साथ समारोह संपन्न हो गया।
समारोह को संबोधित करते हुए महताब आर्य ने कहा कि खुशनसीब हैं वह मां-बाप जिन्होंने शिवम और स्वीटी जैसे बच्चों को जन्म दियो शिवम ने नीट की परीक्षा में 720 में से 641 अंक और स्वीटी ने 658 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गाँव बड़ौली निवासी शिवम के पिता संजय शर्मा श्रमिक हैं और आमदनी कम होने के बावजूद उन्होंने अपने तीन बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने के सभी प्रयास किए। शिवम की बड़ी बहन गुरुकुल मोर माजरा में एमए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं और हमेशा मेरिट में रही है।
शिवम की दूसरी बहन भी मेरिट में रही हैं और अब बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैे शिवम का जन्म 27 जून 2005 को हुआ था अपने परिवार में वह सबसे छोटा है इसलिए उसे परिवार का खूब समय भी मिलता है ।
शिवम ने बताया कि यूं तो वह बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन जब कोरोना काल में जिस प्रकार चिकित्सक वर्ग ने मरीजों की सेवा कीे लोगों ने उन्हें भगवान की तरह सम्मान दिया, इसे देखकर डॉक्टर बनने का मेरा इरादा और मजबूत हो गया।