हरियाणा
दुकानदारों ने छबील लगाकर बुझाई राहगीरों की प्यास
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : शहर के रेलवे रोड पर न्यू कॉलोनी के स्थानीय दुकानदारों ने वीरवार को चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए ठंडे मीठे जल की छबील लगाई। इस अवसर पर दुकानदार प्रदीप तलवाड़ ने बताया कि नौतपा में गर्मी का सितम जारी है। जो 2 जून तक चलेगा।
दुकानदार कर्ण ढींगरा, अजय, आशु मिगलानी, चंदन, महेंद्र, धु्रव जुनेजा, सैनी, रज्जा, शंकर तलवाड़, राजेश, मुनीष तलवाड़ व कुलवंत सिंह ने बताया कि नौतपा में सूर्य की गर्मी प्रचंड होती है। जिसको देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने छबील लगाकर लोगों को ठंडा मीठा जल पिलाने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।इसलिए सभी को लोगों को ठंडे पेय की छबील लगाकर राहगीरों को राहत अवश्य पहुंचानी चाहिए।