श्री सीमेन्ट द्वारा शहीद सैनिक की वीरांगना को मुफ्त में 246 बैग सीमेन्ट प्रदान
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
श्री सीमेन्ट लिमिटेड अपने सी.एस.आर कार्यकम “नमन” के अन्तर्गत बार्डर पर शहीद होने वाले सैनिकों की वीरांगनाओं को धर बनाने के लिए मुफ्त में सीमेन्ट प्रदान करेगी।
श्री सीमेन्ट लिमिटेड द्वारा 16 दिसंबर को मनाये जाने वाले विजय दिवस पर “नमन” योजना का लोकापर्ण किया, जिसके अन्तर्गत 1 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2019, 20 वर्ष के बीच शहीद हुए जवानों के आश्रितों को घर बनाने के लिए मुफ्त में सीमेन्ट प्रदान की जावेगी। इसी तारतम्य में दिनांक 20 जून 2024 को श्री सीमेन्ट, यूनिट पानीपत द्वारा श्रीमति राजबाला पत्नी शहीद नायब सी०टी० जी०डी सत्या प्रकाश, 910010957 को 246 बैग सीमेन्ट निशुल्क प्रदान कियें गयें।
श्री बाबूलाल भाई राजबाला कुमारी को उक्त 246 सीमेन्ट बैग देवेन्द्र माथुर, उप-महाप्रबन्धक द्वारा प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सोमबीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, समीर बुलेरिया, कौशल, सुरेश गौड एवं फारूखी सिंह उपस्थित रहें।
श्री बाबुलाल भाई राजबाला ने श्री सीमेन्ट के इस प्रयास को एक अनोखा प्रयास बताया और श्री सीमेन्ट प्रबन्धक का कोटि कोटि धन्यवाद दिया।
श्री सीमेन्ट लिमिटेड की ओर से “नमन” योजना हमारे शहीद जवानों, जिन्होने देश के लिए जान कुरबान कर दी, उनके लिए प्रयास है, जो कि शहीद के परिवारों की आवास जरूरतों को पूरा करने में बेहद मददगार होगी।