श्री खाटू श्याम हारे का सहारा : संजय बठला
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। हर महीने की भांति श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम धाम के लिए बस यात्रा शुरू की गई। इस बार बस अग्रोहा धाम, लक्ष्मी माता मंदिर, सालासर बालाजी व खाटू श्याम धाम के लिए करवाना हुई है। शनिवार को मुगल कैनाल स्थित खेड़ा चौक से बतौर मुख्यतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसपी संजय बठला ने झंडी दिखाकर बस यात्रा को रवाना किया। विधि-विधान से नारियल फोडकर यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति के प्रधान प्रमोद मंगला, उपप्रधान विकास गर्ग व अन्य सदस्यों ने मिलकर ओएसडी का फूल मालाएं और बुके देकर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया गया। ओएसडी संजय बठला ने कहा कि खाटू श्याम हारे का सहारा है। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम इस कलयुग में अपने भक्तों का उद्धार कर रहे है।
खाटू श्याम जाकर मन को शांति की अनुभूति होती है। श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति लोगों को देवभूमि के दर्शन करवाकर पुण्य का कार्य कर रही है और लोगों को भी समिति के साथ जुडकर दर्शन कर यात्रा का आनंद उठाना चाहिए। समिति के प्रधान प्रमोद मंगला ने बताया कि श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति द्वारा हर माह बस यात्रा रवाना की जाती है। पिछले पांच वर्षो से निस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं को श्री खाटू श्याम धाम, मेहंदीपुर बालाजी धाम, वृंदावन सहित विभिन्न धामों की यात्रा करवाई जा रही है।
बस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से नाममात्र शुल्क लिया जा रहा है। उपप्रधान विकास गर्ग ने बताया कि इस बार बस अग्रोहा धाम, लक्ष्मी माता मंदिर, सालासर बालाजी व खाटू श्याम। दो दिन की यात्रा रहेगी। सोमवार को सुबह बस यात्रा करनाल पहुंचेगी। श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने पीने के लिए समिति की तरफ से उचित व्यवस्था की जाती है। इस अवसर पर संजीव मित्तल, योगेन्द्र शर्मा, जतिन, रेनु मंगला, विपिन गुप्ता, ममता रानी व आशा रानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।