एकल महिलाओं को प्रति माह तीन हजार रुपये मिले पेंशन
राजन पुरी
ऊना: एकल नारी कृषि सहकारी सभा ऊना ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है। सोमवार को सहकारी सभा ने अध्यक्ष कांता शर्मा की अध्यक्षता में जिलाधीश ऊना से मुलाकात कर मांगांं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष कांता शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए एकल महिलाओं को मिलने वाली पेंशन राशि प्रति माह तीन हजार रुपये होनी चाहिए। हर गरीब महिला को हर माह में एक गैस सिलेंडर निशुल्क मिलना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को परिभाषित किया जाए, ताकि वो सरकारी स्कीमों का लाभ प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि जो महिलाए तलाक के लिए अदालत में अर्जी देती है, उन्हें तलाक प्राप्त होन में कई साल इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान महिलाओं को कोई सहायता नहीं मिलती है। ऐसी महिलाओं को समाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो व वकील की फीस फ्री हो।
सभी एकल महिलाओं को आयुष्मान व हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड पर ओपीडी सेवाएं प्राप्त हो तथा दवाईयां एवं स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए टेस्ट निशुल्क में हो। एकल महिलाओं के लिए विशेष बजट का प्रावधान होना चाहिए। इस अवसर पर ऊना से रजनी, अंब ब्लाक से मीना, गगरेट से सोनिका, हरोली ब्लाक नीलम देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।