सोनीपत: जीटी रोड पर सड़क हादसे में ननद-भाभी की मौत
सोनीपत: नेशनल हाईवे 44 पर सोमवार को गांव प्रीतमपुर के पास ननद-भाभी सड़क पार कर रही थी उसी दौरान कार ने टक्कर मार दी. दोनों को दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ले जाया गया था. जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ननद-भाभी दोनों शादी के कार्ड देने गई थी. हादसे में जिस महिला की मौत हुई है उसके बेटे की 11 जून को शादी होनी है.
गांव प्रीतमपुरा निवासी मुकेश ने पुलिस (Police) को बताया कि उनकी रिश्तेदार दिल्ली के जहांगीरपुरी की जगतारा और उनकी ननद दिल्ली के गांव मुकुंदपुर की गायत्री उनके घर शादी का कार्ड देने के लिए आई थी. गायत्री देवी उनकी रिश्तेदार है और जगतारा गायत्री की ननद थी. जगतारा अपने बेटे की शादी का कार्ड देने आई थी.
उनके घर पर शादी का कार्ड देने के बाद वह दोनों को नेशनल हाईवे तक छोडऩे के लिए आए थे. वह सोमवार शाम करीब छह बजे तीनों पैदल चल रहे थे. सड़क पार करने लगे तो एक तेज गति से चलती कार ने जगतारा व गायत्री देवी को टक्कर मार दी. राह चलते लोंगों की मदद से दोनों को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया.
कुंडली, थाना प्रभारी, बिजेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया हैं. मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.