हिमाचल प्रदेश

रोहतांग और कुंजुम दर्रे में हुई बर्फबारी, ऊपरी इलाकों में बढ़ी ठंड, मनाली-लेह सड़क मार्ग पर जमने लगा पानी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के रोहतांग दर्रा और लाहौल स्पीति के कुंजुम पास में बीती रात बर्फबारी हुई है. बर्फबारी होने के चलते पूरे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा मनाली लेह सड़क पर भी पानी जमना शुरू हो गया है. जिससे यहां सुबह-शाम वाहनों के फिसलने का भी खतरा बढ़ गया है. हालांकि, मनाली से लेह सड़क मार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही जारी है. ऐसे में अगर आने वाले दिनों में ठंड बढ़ती रही, तो इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा.

मौसम विभाग ने 7 नवंबर के बाद हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. वहीं, बीती रात ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के चलते बारालाचा, रोहतांग व कुंजुम दर्रा में तापमान में भारी गिरावट आई है. इसके अलावा लाहौल स्पीति प्रशासन द्वारा सैलानियों और स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वह फॉर व्हीलर गाड़ियों में ही यात्रा करें. वही, मनाली लेह मार्ग में बारालाचा दर्रे में बीआरओ द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.

इसके अलावा सरचू में स्थापित बीआरओ का अस्थायी ट्रांजिट कैंप भी राहगीरों का सहारा बना हुआ है. गाड़ी ड्राइवर दोरजे और पलजोर का कहना है कि अभी भी सरचू में कुछ ढाबे खुले हुए हैं, लेकिन खराब मौसम उनके लिए बाधा बन रहा है. बर्फ भी अब ठोस होने लगी है, जिसके चलते पानी जमने लगा है. वही रोहतांग दर्रा में बर्फबारी होने के चलते मनाली में भी पर्यटन कारोबारी में अब आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार तेज होने की उम्मीद बढ़ गई है.

पर्यटन कारोबारी जसवंत ठाकुर, रमेश ठाकुर, शिवराम का कहना है कि दशहरा उत्सव में भी पर्यटन कारोबार नहीं हो पाया. अब उन्हें उम्मीद है कि बर्फबारी को देखने के लिए निचले इलाकों से सैलानी अधिक संख्या में आएंगे और दिवाली के अवसर पर मनाली के पर्यटन स्थल पर्यटकों से भरे रहेंगे. जिससे मनाली में पर्यटन कारोबारी को भी इसका फायदा हो सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button