Sodomy case in Rajasthan : बीएसएफ जवान ने एक युवक के साथ किया कुकर्म, केस दर्ज
श्रीगंगानगर. राजसथान के बॉर्डर जिले श्रीगंगानगर में एक बीएसएफ जवान पर शराब पिलाकर एक युवक के साथ कुकर्म करने के आरोप लगे हैं. पीड़ित युवक के अनुसार बीएसएफ जवान ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और धमकी देकर उसके साथ बाद में भी कुकर्म किया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित युवक ने इस कार्य में बीएसएफ जवान के भाई और दो अन्य युवकों पर भी सहयोग करने के आरोप लगाए हैं.
मामले की जांच कर रहे एसआई राजकुमार ने बताया कि दर्ज मामले के अनुसार पीड़ित युवक श्रीगंगानगर का निवासी है. वह बॉर्डर पोस्ट पर जवानों के लिए दूध पुहंचाने का काम करता था. मार्च महीने की 29 तारीख को जब वह दूध लेकर जा रहा था. तभी सतीश शर्मा नाम का बीएसएफ का एक जवान उसे रास्ते में मिला और झाड़ियों में ले गया. सतीश शर्मा ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर उसके साथ कुकर्म किया. पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी जवान ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा. वहीं धमकी देकर उसने 4 जून को फोन कर दिल्ली बुलाया. वहां भी उसके साथ गलत काम किया.
पुलिस के अनुसार पीडित युवक ने आरोप लगाया है कि इसमें सतीश के भाई तथा दो अन्य व्यक्तियों ने भी मुख्य आरोपी का सहयोग किया है. पीड़ित युवक के अनुसार बीएसएफ जवान उसे लगातार धमकियां दे रहा था. इसलिए वह डर गया और पुलिस तक रिपोर्ट लिखवाने काफी देरी से पहुंचा. जांच अधिकारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धारा 377, 365 और 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. हिंदुमलकोट पुलिस ने बीएसएफ की बटालियन से आरोपी जवान की जानकारी मांगी है, ताकि त्वरित गति से जांच किया जा सके.