अन्य राज्यबिहार

चौपारण में सोलर पैनल बैटरी चोरी गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

हजारीबाग

झारखंड के हजारीबाग जिले में चौपारण थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोलर पैनल बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मौके से स्पार्क कम्पनी की 120 बैटरियां, एक पिकअप वैन, एक एलपीटी ट्रक, एक आल्टो कार तथा एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना 28 अक्टूबर की है। वादी सुमित कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, एम/एस स्विचर रांची को सूचना मिली कि चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम गरमोरवा स्थित मिनी सोलर प्लांट की बैटरियां चोरी की जा रही हैं। सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वेन समेत एक आरोपी को धर दबोचा। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजित कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि चोरी की इस घटना में बोकारो के तेलों क्षेत्र से आए उसके साथी शामिल थे, जिन्होंने ऑल्टो कार को सियारकोणी स्थित सीएम होटल के पीछे छिपा रखा था तथा चोरी की गई बैटरियों को ट्रक में लोड कर ले जाने की योजना थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित छापामारी कर ऑल्टो कार और ट्रक दोनों को बरामद कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान तौसिफ उमर (उम्र 23 वर्ष), पिता मो. शमीम, सा. तेलों, थाना चन्द्रपुरा, जिला बोकारो, वाहिद हुसैन (उम्र 34 वर्ष), पिता सिदिक हुसैन, सा. बडकीपोना, थाना रजरप्पा, जिला रामगढ़ के रूप में हुई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button