सोनीपत: मास्को में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी दीपिका का किया अभिनंदन
सोनीपत: खरखौदा के गांव रोहणा में वूसु खिलाड़ी दीपिका दहिया का शनिवार को अभिनंदन किया गया. पिछले दिनों मास्को में वूशु खेल में स्वर्ण पदक विजेता दीपिका दहिया और उनके भाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ध्रुव दहिया का जाट वेलफेयर एसोसिएशन रोहिणी के पूर्व प्रधान चौधरी जगबीर दहिया के नेतृत्व में रोहिणी जाट समाज के प्रबुद्ध खेल प्रेमियों ने स्वागत किया.
इस अवसर पर जग उत्थान खेल शिक्षा समिति द्वारा भी दीपिका दहिया का स्वागत सोमबीर आर्य द्वारा किया गया. कुश्ती कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया का गांव के प्रधान सत्य प्रकाश द्वारा पगड़ी द्वारा स्वागत किया गया. दीपिका के पिता नरेश ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया. जोगिंद्र चेयरमैन,चौधरी भूपेंद्र अहलावत, वीरेंद्र दहिया, संजय दहिया, जगबीर दहिया, जयभगवान दहिया, ऋषिपाल दहिया, बिजेंद्र द्वारा भी सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.