अन्य राज्यछत्तीसगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में पुनः सोनोग्राफी सुविधा का प्रारंभ
मनेंद्रगढ़/एमसीबी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे और डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र कुमार सोनी के निरंतर प्रयास से एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस.सिंह नेतृत्व में पुनः सोनोग्राफी सुविधा का प्रारंभ डॉ. रश्मि कुमार के द्वारा की गई ।
डीपीएचएन लक्ष्मी रजक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे और डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी के लगातार एमसीबी जिला में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि आस पास के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।