
एसपी ने अधिकारियों को दिए उचित, प्रभावी कदम उठाने के निर्देश
करनाल/टीम एक्शन इंडिया।
कैथल रोड पर स्थित पुलिस लाईन के सभागार में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा व कानून एवं व्यवस्था के मध्यनजर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिला पुलिस का कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा यह पहली मीटिंग ली गई। पुलिस लाइन के प्रांगण में पधारने पर सबसे पहले पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई व उनका स्वागत किया गया। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक जिले के तमाम पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, पुलिस चौकी इंचार्ज, सभी स्पेशल यूनिट इंचार्ज व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तमाम शाखा इंचार्जों से परिचित हुए। बैठक में इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध न होने देने, अपराध होने की स्थिति में उसे जल्द ट्रेस कर पीड़ित को न्याय दिलाने और असल आरोपी को जल्द से जल्द व सख्त सजा दिलवाने के निर्देश दिए गए। इस अपराध समीक्षा मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला विरुद्ध अपराध, वाहन चोरी, स्नैचिंग, लूट, डकैती, किडनैपिंग व हत्या करने जैसी गंभीर वारदातों की रोकथाम करने हेतु थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों को उचित व प्रभावी कदम उठाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एसपी ने शिकायतकर्ता की शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनकर व पढकर नियम अनुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एनडीपीएस के तहत अपराध व अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने पर भी जोर दिया गया।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पा खत्री, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक करनाल-2 गौरव फोगाट, उप पुलिस अधीक्षक शहर बीर सिंह, उप पुलिस घरौंडा मनोज कुमार, सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इंचार्ज, स्पेशल यूनिट इंचार्ज व सभी शाखा इंचार्ज मौजूद रहे।