
घोषणापत्र में समाज के हर वर्ग पर दिया विशेष ध्यान: धनखड़
टीम एक्शन इंडिया
चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र विमोचन के अवसर पर गुरुवार को घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मीडिया को संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, कुलदीप बिश्नोई, सुधा यादव, रामचन्द्र जांगड़ा, अशोक तंवर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
घोषणापत्र में समाज के हर वर्ग पर दिया ध्यान
ओम प्रकाश धनखड़ ने संकल्प पत्र बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अलग-अलग जिलों के 2,37,226 लोगों को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि भाजपा की संकल्प पत्र समिति ने अनेक बैठकों और मंथन के दौर के बाद, अलग-अलग जिलों में जाकर अधिक से अधिक लोगों से बात करके समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को जानने और समझने का प्रयास किया है। श्री धनखड़ ने कहा कि भाजपा के इस घोषणा पत्र में हर जिले, और समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ हितकर होने वाला है। महिला, किसान, युवा, उद्योगपति, छोटे व्यापारी, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति आदि किसी भी वर्ग की आकांक्षाएं इस घोषणापत्र में अछूती नही रहेंगी।
विपक्षी दलों के घोषणापत्र बजट के समानुपातिक नहीं
श्री धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब भी कोई संकल्प पत्र लेकर आती है, तो उसे सिद्ध करने की योजनाओं के साथ आती है। पार्टी का इस बात पर बहुत जोर रहता है कि किस प्रकार निर्धारित बजट में ही सभी संकल्पों को पूरा किया जाए और ऐसे ही संकल्प घोषणा पत्र में शामिल किए जाएं जिन्हें पूरा कर पाना संभव हो। श्री धनखड़ ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कई पार्टियां ऐसा घोषणा पत्र लेकर आती हैं, जो बजट के समानुपातिक नहीं होता, जिसके कारण राज्य पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। ये पार्टियां राज्य की जनता को झूठ बोलकर लूटने का काम करती हैं। श्री धनखड़ ने मीडिया से आग्रह किया कि वह विपक्षी दलों से घोषणा पत्र से संबंधित सवाल करें और पूछें कि अपने घोषणा पत्र में दी गई घोषणाओं को वह कितने बजट में पूरा करेंगे।
संकल्प पत्रों में शामिल संकल्पों को योजनाबद्ध तरीके से सिद्ध करेंगे
ओमप्रकाश धनखड़ ने विश्वास दिलाया कि जिस तरह भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा का नॉनस्टॉप विकास किया है, आगे भी इस घोषणा पत्र में उसी नॉनस्टॉप विकास के लिए चीजों को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है, इसीलिए ऐसा संकल्प पत्र निर्धारित किया गया है जिसे योजनाबद्ध तरीके से सिद्धि में बदला जा सके।