युवा वर्ग के नए वोट बनवाने के लिए देवा एकेडमी पर लगाया विशेष शिविर
गन्नौर। टीम एक्शन इंडिया
रेलवे रोड स्थित देवा एकेडमी में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वाले युवाओं का नाम मतदाता सूचि में जोड़ने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में युवा वर्ग के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत किए गए। अगला कैंप अब 8 दिसंबर को फिर से सुबह 11 बजे से देवा एकेडमी पर लगाया जाएगा। जिसमें एकेडमी के शेष युवा व बाहरी युवा हिस्सा ले सकेंगे। निर्वाचन कानूनगो पूजा शर्मा ने बताया कि निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं गन्नौर एसडीएम डा. निर्मल नागर के आदेशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय सोनीपत टीम ने जगह-जगह कैंप आयोजित कर युवा वर्ग की वोट बनाने का काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि सोमवार को देवा एकेडमी पर कैंप आयोजित कर युवा वर्ग के मतदाता सूची के लिए नाम पंजीकृत किए गए है। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। इसमें छोटे से बड़े चुनाव के लिए वोट का अधिक महत्व होता है। इसमें हम अपने मत के अधिकार कासही प्रयोग कर देश में एक अच्छी और मजबूत सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। इस अवसर पर पवन कुमार, अनिल कुमार, विनीत कुमार, अंकित कुमार, एकेडमी संचालक रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।