मानवता की शांति और सुरक्षा के लिए विशेष हवन और प्रार्थना आयोजित
जम्मू । एएनएन (Action News Network)
कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में पूरी दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है और मौत मानवता पर मंडरा रही है। इसके अलावा लाखों लोगों की जानें जाने के अलावा दुनिया की अर्थव्यवस्था काफी हद तक नीचे चली गई है।वर्तमान संकटों से विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करने के लिए मंगलवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधीनगर प्रबंधन ट्रस्ट की ओर से हवन का आयोजन किया गया। इसका आयोजन ठाकुर गुलचैन सिंह चाढ़क की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी नगर जम्मू में वैदिक मंत्रों का पाठ करते हुए ‘यज्ञशाला’ में किया गया।इसमें भाग लेने वालों में प्रमुख पुजारी अश्विन कुमार शास्त्री के नेतृत्व में ट्रस्ट महासचिव एस.सी. रेखी और पृथ्वी राज वैद, विद्वान शास्त्रियों और पुजारियों के मार्गदर्शन में अन्य लोगों ने भाग लिया। इस दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उचित शारीरिक दूरी कायम रखी गई और मास्क भी पहने गए।