अन्य राज्यबिहार

सेना को राजस्थान से पश्चिम बंगाल लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, रेलवे ट्रैक से उतर कर दो भाग में बंटी

बेतिया.

बेतिया में सेना को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। यह घटना बगहा पुलिस जिला के बगहा रेलवे स्टेशन के समीप की है। हालांकि इस ट्रेन दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सेना के जवानों का कहना है कि 1907 बटालियन के जवानों को स्पेशल ट्रेन से राजस्थान से पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी ले जाया जा रहा था।

तभी बगहा रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन से ट्रेन की तीन बोगी उतर गई। अचानक हुए इस घटना से ट्रेन के अंदर अफरातफरी का माहौल हो गया। आननफानन में ट्रेन में बैठे जवान जल्दी से ट्रेन से बाहर निकलने लगे। हालांकि इस दुर्घटना में सेना के सभी जवान सुरक्षित है। रेल पटरी से उतरने के बाद ट्रेन से आग की लपटे निकलने लगी। अगल-बगल के लोग देख हो हल्ला करने लगे।

इन ट्रेन का बदल गया रूट —
दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस (15211) का मार्ग बदल दिया गया है। अब यह ट्रेन  मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते गुजरेगी। बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (14009) अब मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण के रास्ते गुजरेगी।

आंशिक समापन/प्रारंभ —-
नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर (05449) का आंशिक प्रारंभ कप्तानगंज से किया गया है। पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस (15201) का आंशिक समापन नरकटियागंज में होना तय किया गया है। नरकटियागंज-नकहा जंगल पैसेंजर (05039) का आंशिक प्रारंभ वाल्मीकिनगर रोड से किया जायेगा। गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (05498) का आंशिक समापन पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में किया गया है। गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (05040) का आंशिक समापन वाल्मीकिनगर रोड में निर्धारित किया गया है। नकहा जंगल-नरकटियागंज पैसेंजर (05450) का आंशिक समापन कप्तानगंज में किया गया है। साथ ही बगहा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस (15202) अब दिनांक 20 मार्च को बगहा के बदले नरकटियागंज से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान खुलेगी।

रेलवे हेल्पलाइन नंबर जारी —-
0- बगहा : 9931611266
0- बेतिया : 8102918533
0- दरभंगा : 8102918508
0- सीतामढ़ी : 8102918527
0- समस्तीपुर : 6203139186
0- बापूधाम मोतिहारी : 8102918853
0- नरकटियागंज : 9110966252, 8102919184

यातायात पुनर्बहाल करने की कवायद शुरू
घटना के संबंध में बगहा रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरआर पांडेय का कहना है कि शाम के 7.20 बजे के करीब दो बोगी पटरी से उतर गई है। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद यातायात को शुरू करने की कवायद शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि पूरी तरह आवागमन बहाल करने में 3 से 5 घंटा का समय लग सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button