हरियाणा

स्पोर्ट्स गाइडेंस काउंसलिंग एवं सम्मान समारोहआयोजित

टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
सोसायटी की जानिब से पानीपत के गढी बेसिक में बच्चों की केरियर काउंसलिंग और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों,शहर और गांव से बिरादरी के बहुत से लोग शामिल मिल हुए। कार्यक्रम के कन्वीनर सोसायटी की खेल कमेटी के अध्यक्ष सरवर खान और एजुकेशन कमेटी के अध्यक्ष मास्टर खलील अहमद थे जिसकी सदारत फलावदा से आये मिर्ज़ा हसीमुद्दीन हमदम और संचालन मास्टर खलील अहमद और मास्टर मौ० यामीन ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में टाइम शेड्यूल के अनुसार सबसे पहले कन्वीनर सनवर खान कार्यक्रम का परिचय कराया।उसके बाद सोसायटी के राष्ट्रीय सदर उस्मान इंजीनियर,नायब सदर व दिल्ली कमेटी के सदर और हाजी सगीर हसन, जनरल सेक्रेटरी सरधना से मिर्ज़ा इस्माइल, प्रेस प्रवक्ता मिर्ज़ा वसीम अहमद, सरपरस्त नगीना से डॉ० मौ० दाऊद मुल्तानी,मुख्य सलाहकार नगीना से एडवोकेट इरशाद अली, गुड़गांव से हाजी युसुफ ठेकेदार,बड़ौत से मौहम्मद उमर पटवारी, उस्मान मनव्वर,कॉलेज प्रिंसिपल पवन अत्री आदि ने मोटिवेशनल स्पीच से बच्चों को गाइडेंस के साथ आगे बढ़ने के प्रोत्साहित किया।

उसके बाद मास्टर पीपीटी के माध्यम से बच्चों की काउंसलिंग कराई गयी जिसमें मुख्य काउंसलर मास्टर मौ० यामीन के साथ देवबंद से डॉ० रहमत,बड़ौत से मास्टर मौ० राशिद,फलावदा से मिर्ज़ा मिन्हाजुद्दीन, लक्ष्मी नगर दिल्ली से मौ० इरफान,खतौली से मिर्ज़ा वसीम अहमद,सहारनपुर से मिर्ज़ा अरशद अली, मास्टर तालिब, दिल्ली से मास्टर हाजी इकबाल,खतौली से,सदर इंजीनियर उस्मान, बड़ौत से एडवोकेट शकील अहमद,देवबंद से इकरा शमीम,

खतौली से एडवोकेट शाहजेब इकबाल,कैराना से जुवेरिया आदि का सहयोग रहा।उसके साथ-साथ 10वीं, 12वीं, स्नातक में अच्छे नंबर हासिल करने वाले और किसी भी क्षेत्र में कोई उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button