खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है: नेहरा
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: जन चेतना स्पोर्ट्स क्लब गनौर द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता आजाद नेहरा ने शिरकत की। प्रतियोगिता में दर्जन टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच यू स्पोर्ट्स गनौर और एनडी स्पोर्ट्स पानीपत के बीच खेला गया।
पहले खेलते हुए यू स्पोर्ट्स गनौर ने 160 रन 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर मे बनाए। इसी लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनडी स्पोर्ट्स पानीपत ने 161 रन 9 विकेट खोकर मैच मे विजय दर्ज की। प्रतियोगिता में बेटर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा नेता आजाद सिंह नेहरा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो से मानसिक और शारीरिक विकास होता है और युवा नशे से दूर रह कर देश का नाम रोशन करता है ।
उन्होंने कहा कि जीवन में जितना शिक्षा का महत्व है उतना ही खेलो का। मेहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के लिए विभिन्न सुविधा उपलब्ध करा रही है । मुख्य अतिथि नेहरा के साथ पहुंचे पूर्व चेयरमैन रविन्द्र दिलावर, त्यागी ब्राह्मण महासभा के प्रधान महाबीर शर्मा , श्रवण कौशिक भुर्री नेवी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर उनके साथ विनोद भारद्वाज, योगेश क्रिकेट कोच , पुष्पेंद्र शूटिंग कोच , राजेश , रमेश , विजय, रवि , दीपांशु आदि उपस्थित रहे।