हिमाचल प्रदेश

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तेजी से बढ़ रहा स्पोर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर: यादव

करनाल/टीम एक्शन इंडिया
करनाल में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्पोर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है। इन सुविधाओं से यहां के खिलाडि?ों को अपने शहर में ही प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलेंगे। इन्हीं खेल सुविधाओं में से एक कैलाश गांव में राष्ट्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही यह जनता को समर्पित होगा। इसके अलावा कर्ण स्टेडियम में होस्टल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस होस्टल में 76 कमरे बनाए गए हैं, जिनमें से 44 कमरे पुरूष खिलाड़ी तथा 32 कमरे महिला खिलाडि?ों के लिए बनाए गए हैं।

इसके बनने से करीब 152 खिलाडि?ों के ठहरने की एक अच्छी व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी। उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ अनीश यादव ने उक्त नवनिर्मित हॉकी स्टेडियम व होस्टल के बेहतरीन संचालन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को जिला खेल अधिकारी व कोचिज के साथ विचार विमर्श किया और उनसे सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि हॉकी स्टेडियम का बढि?ा तरीके से रख-रखाव करने, खिलाडि?ों को बेहतरीन प्रशिक्षण देने जैसी मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार से कर्ण स्टेडियम में नवनिर्मित होस्टल के संचालन को लेकर भी उक्त अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश दिए कि खिलाडि?ों को अच्छी डाईट उपलब्ध हो, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, साफ-सफाई को विशेष प्रबंध तथा उनके ठहरने के साथ-साथ अनुशासन का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

बता दें कि उपायुक्त अनीश यादव के नेतृत्व में करनाल शहर में स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्ट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और सभी प्रोजैक्टों पर नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में सेक्टर 32 स्थित इन्डोर स्पोर्टस कॉम्पलैक्स का कार्य भी प्रगति पर है। इसके अलावा खेल सुविधाओं की कड़ी में कर्ण स्टेडियम में मल्टी पर्पज हॉल, स्टेज बिल्डिंग, एडमिन ब्लॉक व जिनास्टिक हॉल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर रामफल सिंह, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन तथा सभी कोचिज मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button