खेल स्कूल ने देश को दिये हैं बहुत से अधिकारी
टीम एक्शन इंडिया
राई: मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई से छात्र- छात्राओं का एक दल आईएमए देहरादून की पासिंग आउट परेड देखने के लिए पहुँचे। स्कूल निदेशक कर्नल अशोक मोर का कहना है कि खेल स्कूल ने देश को बहुत से अधिकारी दिये हैं। खेल स्कूल राई से तीन लेफ्टिनेंट जनरल जो देश के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं और देश के साथ साथ खेल स्कूल राई का नाम भी रोशन कर रहे हैं), मेजर जनरल,ब्रिगेडियर, कर्नल समेत सैंकड़ों अधिकारी सेना में सेवाए दे रहे हैं।
इसी वर्ष आईएमए देहरादून से खेल स्कूल राई के भी दो पूर्व छात्र सौरभ गोयत और निष्कर्ष राठी लेफ्टिनेंट बनकर पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सौरभ गोयत मोतीलाल नेहरू स्कूल में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं । सौरभ गोयत खेल स्कूल में 2019 बैच सोम सदन के छात्र हैं और खेल स्कूल राई के स्कूल कैप्टेन की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। ऐसे ही निष्कर्ष राठी भी खेल स्कूल राई के 2019 बैच के इन्द्र सदन के छात्र हैं।
ऐसे में बच्चों के जीवन में जोश और अनुशासन लाने के लिए खेल स्कूल राई के बच्चों को आईएमए देहरादून की कमांडेंट पासिंग आउट परेड की रिहर्सल देखने के लिए भेजा जा रहा है। आईएमए पहुँचने पर सेना की यूनिट द्वारा खेल स्कूल राई के बच्चों का भव्य स्वागत किया गया।
खेल स्कूल राई के छात्र दल का नेतृत्व निखिल हुडा के द्वारा किया गया।