Home > अन्य राज्य > जम्मू-कश्मीर > कठुआ जिला पुलिस प्रमुख निकले कोरोना पाजिटिव , नारायणा अस्पताल कटड़ा में भर्ती
कठुआ जिला पुलिस प्रमुख निकले कोरोना पाजिटिव , नारायणा अस्पताल कटड़ा में भर्ती

X
Action India12 Aug 2020 9:01 AM GMT
कठुआ ! Action India News
जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार कठुआ जिला के पुलिस प्रमुख कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिला पुलिस प्रमुख डॉ शैलेंद्र मिश्रा (आई.पी.एस.) की रिपोर्ट पाजिटिव आने के साथ ही उन्हें कटड़ा के नारायणा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, अब उनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है ताकि उनके संपर्क में आने वालों की भी कोविड जांच की जा सके।
उधर, जिला पुलिस मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद द्वारा सेनेटाइज करवाया गया। आपको बता दें कि जिला कठुआ में कोरोना पाजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोविड 19 सेंटरों, लखनपुर में बनाए गए कंट्रोल रूम सहित अन्य सेक्शनों में ड्यूटी के तौर पर सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, पुलिस कर्मी भी पाजिटिव आ चुके हैं जबकि पुलिस विभाग में उच्च स्तर के अधिकारी पहली बार पाजिटिव आया है।
Next Story