दिल्ली
दिल्ली में चाकूबाजी!
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा के नाथू कॉलोनी इलाके में रेलवे ट्रैक के पास 32 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस को नाथू कॉलोनी फ्लाईओवर के पास चाकूबाजी की घटना के बारे में रात करीब 8:15 बजे फोन आया।
मृतक के जेब से मिले तीन हजार रुपये: पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे। हमें उसकी जेब में 3,000 रुपये भी मिले।” उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।