हरियाणा

माताओं को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: परिवहन, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि ब्रह्माण्ड में दुनिया का सबसे ताकतवर शब्द माँ है। माँ ब्रह्मा का स्वरूप है और माँ हमेशा अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए जीवन में आगे बढने के लिये प्रेरित करती है। माँ के पास बैठकर हमारी जो भी निराशा होती है, वह दूर हो जाती है। राज्यमंत्री असीम गोयल महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस डीएवी स्कूल के सभागार में आयोजित सर्वोत्तम माता पुरस्कार के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने सम्बोधन में कही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने एक सर्वोत्तम माँ को बुलाकार दीपशिखा प्रज्वलित करके किया।

इस मौके पर उन्होंने 442 सर्वोत्तम माताओं को किट व ड्राफ्ट देकर उनका सम्मान किया। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री असीम गोयल ने हरियाणा के कोने-कोने से पंहुची जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ, सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्कर व सर्वोत्तम माताओं का अम्बाला की पावन धरती पर पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि माँ एक ऐसा रिश्ता होता है, जो अपने बच्चों को हमेशा सकारात्मक उर्जा की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि विभाग को निरंतर आगे बढ़ाने के लिये आप सबका सहयोग बेहद आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ?े वाली बेटियों को आत्म रक्षा में निर्भर बनाने के लिये ह्यमैं भी लक्ष्मीबाईह्ण योजना के तहत हरियाणा में पहला सेल्फ डिफेंस केन्द्र राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाईन अम्बाला शहर में खोला जाएगा। इसी प्रकार भारत में महिला एवं बाल विकास विभाग पहला ऐसा विभाग होगा, जो अपना एफ.एम.चैनल शुरू करने जा रहा है।

आकाशवाणी के नाते हमारी लाडो के नाम से यह जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके साथ-साथ महिला सरपंचों का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें महिला सरपंच को दायित्व सौंपा जाएगा कि वे अपने गांवों में लिंगानुपात सुधार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी बताया कि अम्बाला की तर्ज पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक बनाने का काम हर जिला में किया जाएगा।

जल्द ही पंचकूला में इस चौक का निर्माण भी किया जाएगा। केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के अस्तित्व, शिक्षा, स्वास्थ्य व उनके गौरव को बढ़ाने के लिये निरंतरता में कार्य कर रही है। इस मौके पर राज्यमंत्री ने ह्यये मीरा की अमर भक्ति है, कभी मर नहीं सकती, ये झांसी की रानी है, कभी डर नहीं सकती, गीता, बबीता व मनु भाकर, ये सब लड़कियां ही हैं, कौन कहता है ये लड़कियां कुछ कर नहीं सकतीह्ण, के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ?े का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button