स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जन-सहभागिता और स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की उपलब्धियों के प्रोत्साहन हेतु राज्य स्तरीय ‘स्वच्छता प्रेरणा समारोह’ होगा आज
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जन-सहभागिता और स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की उपलब्धियों के प्रोत्साहन हेतु राज्य स्तरीय ‘स्वच्छता प्रेरणा समारोह’ होगा आज
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जन-सहभागिता और स्वच्छ सर्वेक्षण-203 की उपलब्धियों के प्रोत्साहन हेतु राज्य स्तरीय “स्वच्छता प्रेरणा समारोह’’ भोपाल में 5 मार्च को लाल परेड मैदान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी और प्रदेश के जन-प्रतिनिधि, नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताकमी, सफाईकर्मी और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहेंगे।
केन्द्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 एवं सिटी ब्यूटी कॉम्पटीशन के विभिन्न घटकों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इसमें प्रदेश के 47 नगरीय निकाय, 4 संभाग, 3 जिले, एक राज्य और एक एसबीएम टीम सहित कुल 65 अवॉर्ड प्रदान किये जायेंगे। सम्मानित किए जाने वाले नगरीय निकायों से आयुक्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी, स्वच्छता नोडल, सफाई मित्र, फ्रंटलाइन वर्कर सहभागी बनेंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल मेट्रो परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन (लागत राशि रू.1540 करोड़) का लोकार्पण होगा। प्रदेश के नगरीय निकायों को स्वच्छता उपकरणों, सुविधाओं एवं इकाईयों के विस्तार हेतु राशि रू.1000 करोड़ का अंतरण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 एवं सिटी ब्यूटी कॉम्पटीशन में पुरस्कृत निकायों का सम्मान होगा। विभिन्न पदों पर 8500 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जायेगा। जन-प्रतिनिधियों, नागरिकों, नगरीय निकायों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्वच्छता कर्मियों का स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में प्रातः 8 से 10 बजे तक सार्वजनिक/व्यवसायिक क्षेत्रों, धार्मिक एवं प्रमुख स्थलों पर राज्य स्तरीय समग्र स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में नगरीय निकायों से जन-प्रतिनिधि, जागरूक नागरिक, युवा, छात्रगण, आयुक्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी, स्वच्छता नोडल, स्वच्छताकर्मी एवं सफाईमित्र शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि विगत माह आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के परिणामों की घोषणा की गई थी। इसमें प्रदेश के नगरीय निकायों एवं प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 एवं सिटी ब्यूटी कॉम्पटीशन में विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया है।
प्रदेश के नगरीय निकायों की उक्त उपलब्धियों के लिए स्थानीय जन-प्रतिनिधियों का नेतृत्व, निकाय स्तर पर अधिकारियों/कर्मचारियों/सफाईमित्रों की कर्तव्यपरायणता, नागरिकों की जागरूकता एवं उनकी सक्रिय सहभागिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके निरंतर उत्साहवर्धन एवं प्रेरणा के लिये प्रतिवर्ष प्रदेश स्तर पर आयोजन कर प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाता है।