डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में
डोंगरगढ़
नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में दिया गया है। रद्द तीन मेमू ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है. वही चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
नवरात्रि पर्व पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों के लिए हर वर्ष रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा उपलब्ध कराता है. डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले और मां के दर्शन हेतु जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए लंबी दूरी की 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ में 3 से 12 अक्टूबर तक अस्थायी ठहराव दिया गया है. इसके अलावा रद्द की हुई तीन मेमू ट्रेनों को भी नवरात्रि तक के लिए अस्थायी तौर पर रिस्टोर किया गया है.
देखें सूची
08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया जा रहा है.
दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव की समय सारणी इस प्रकार है:
गाड़ी का नाम एवं नंबर पहुंचने का समय छूटने का समय
20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 21:56 21:58
20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 05:55 05:57
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 21:56 21:58
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 05:55 05:57
12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12:19 12:21
12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10:33 10:35
12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 14:41 14:43
12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस 12:15 12:17
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18:34 18:36
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 10:46 10:48
02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक 3 मेमू स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी रिस्टोर किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
अलग-अलग ट्रेनों में 1 तृतीय श्रेणी के अस्थायी कोच लगाए जाएंगे, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:
• गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक.
• गाड़ी संख्या 12240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक.
• गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 03 से 13 अक्टूबर तक.
• गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 04 से 14 अक्टूबर तक.