मनोरंजन
स्त्री 2 फिल्म ने बनाया नया अनोखा रिकॉर्ड
इन सब से इतर 'स्त्री 2' के नाम एक और अनूठा रिकॉर्ड शामिल हुआ है। बुधवार को भी 'स्त्री 2' के शोज में दर्शकों की अच्छी-खासी संख्या देखी गई है। यानी 42वें दिन भी यह 1 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करेगी। अब दिलचस्प है कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसने 42 दिनों तक लगातार करोड़ों में कमाई की है।
हालांकि, अब शुक्रवार, 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की 'देवरा' रिलीज हो रही है। ऐसे में बहुत संभव है कि आगे 'स्त्री 2' की कमाई की रफ्तार में अब ब्रेक लगे।