हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 209.64 अंक चढ़कर 65,596.80 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 69.60 अंकों की तेजी के साथ 19,504.90 अंक पर पहुंच गया है।
शुरुआती कारोबार में मेटल, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार को मजबूत वैश्विक संकेतों और जीडीपी के बेहतर आंकड़े से सेंसेक्स 556 अंकों की छलांग लगाने में सफल रहा था, जबकि निफ्टी फिर से 19,400 के स्तर पर पहुंच गया था।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 555.75 अंक चढ़कर 65,387.16 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 181.50 अंक की तेजी के साथ 19,435.30 अंक पर बंद हुआ था।