नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रा मोक्षा को किया सम्मानित
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: गन्नौर की होनहार छात्रा मोक्षा कौशिक ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। नीट परीक्षा पास करने पर लोगों ने मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की।
गन्नौर उपमंडल अस्पताल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. संजय कौशिक की पुत्री मोक्षा ने 2024 में नीट यूजी में परीक्षा देकर 720 में 675 अंक प्राप्त किए हैं। बेटी की सफलता पर डा. संजय कौशिक व डा. दीपाली कौशिक ने बेटी को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। मोक्षा कौशिक गन्नौर की प्रोटोन एकेडमी में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोटोन एकेडमी की संचालिका मोनिका पराशर ने भी मोक्शा कौशिक को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। मोक्शा कौशिक ने बताया कि शिक्षकों और माता-पिता के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से उसे सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए मेहनत ही एकमात्र विकल्प है। सभी छात्रों को मेहनत करना चाहिए।