फेयरवेल पार्टी के विवाद में छात्र को मारी गोली
नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
कंझावला इलाके में एक फार्म हाउस के बाहर हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी, जबकि उसके चचेरे भाई के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर उसे घायल कर दिया। दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पेट में गोली लगी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात पीतमपुरा स्थित टेक्निया इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस स्टडीज में फेयरवेल पार्टी को लेकर हुई। पुलिस ने पीड़ित के दोस्त के बयान पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। करीब 6.24 बजे पुलिस को कंझावला के टटेसर गांव के एक फार्म हाउस के बाहर एक युवक को गोली मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि हमलावरों ने चांदपुर निवासी मुकुल (20) को गोली मारी है, जबकि उसके चचेरे भाई के सिर पर पिस्टल के बट से हमला किया गया है। दोनों को दोस्तों ने महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अस्पताल पहुंची। दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं थे। मुकुल के पेट में गोली लगी है। मुकुल के दोस्त आयुष ने बताया कि वह पीतमपुरा स्थित टेक्निया इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस स्टडीज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि उनके संस्थान में एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन होना है। इसी को लेकर विवाद था। इस मामले में उसकी कुछ छात्रों से कहासुनी हो गई थी। शाम को मुकुल ने उन लड़कों को विवाद खत्म करने के लिए कंझावला इलाके में बुलाया था। अपने चचेरे भाई चंद्र प्रकाश को भी बुला लिया था। शाम में एक बाइक और दो स्कूटी से सात-आठ लड़के पहुंचे और मुकुल पर गोली चला दी। इस दौरान चंद्र प्रकाश ने उनमें से एक को दबोच लिया। हमलावर उसके सिर पर पिस्टल का बट मारकर फरार हो गए।