विद्यार्थी मतदाता को जागरूक करने के प्रति हुआ उत्साहित: एडीसी
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी अपराजिता ने कहा कि स्कूलों और कालेजों का एक-एक विद्यार्थी एक-एक मतदाता को जागरूक करने के संकल्प से कार्य कर रहा है। इस कार्य को लेकर युवाओं में उत्साह और जोश स्पष्ट देखा जा सकता है। यह जोश और उत्साह स्कूलों और कालेजों में निकाली गई साईकल रैली, पदयात्रा, संकल्प यात्रा और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में देखा जा सकता है।
एडीसी अपराजिता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अम्बाला की नारायणगढ़, अम्बाला कैंट, अम्बाला शहर व मुलाना विधानसभाओं में अधिक से अधिक मतदान करवाने के संकल्प को लेकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों में रोजाना सैंकडों विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह तमाम कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के आदेशानुसार आयोजित किए जा रहे हैं। सभी का प्रयास है कि सभी विधानसभाओं में अधिक से अधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि जीएसएसएस मोहड़ा की तरफ से महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साईकल रैली का आयोजन किया गया, सैनी हाई स्कूल अम्बाला की तरफ से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यार्थियों ने बढ-चढकर भाग लिया, जीएसएसएस डुलियाना की तरफ से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर ग्रामीणों को 5 अक्तूबर के दिन वोट डालने के लिए प्रेरित किया, जीएमएसपीएस प्रेमनगर अम्बाला शहर की तरफ से आयोजित रैली में 60 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया और नागरिकों को मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। इसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौंटा अम्बाला में प्रधानाचार्य सर्वजीत कौर के नेतृत्व में एक रैली और मैराथन का आयोजन किया गया। इस स्वीप एक्टीविटी में छठी कक्षा से लेकर बारवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया और नागरिकों को जागरूक मतदाता की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी किया।
उन्होंने कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय सौंटी की तरफ से भी लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली मे खासकर महिलाओं को घुंघट से बाहर आकर 5 अक्तूबर के दिन वोट डालने के प्रति प्रेरित किया, स्वीप एक्टीविटी के तहत राजकीय हाई स्कूल उदयपुर में भी रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि राजकीय महिला महाविद्यालय अम्बाला शहर में स्वीप के अंतर्गत एक चित्रकारी का आयोजन किया गया। इस चित्रकारी के माध्यम से लोगों को एक वोट राष्ट्र को सशक्त राष्ट्र बनाने की श्रेणी में शामिल करने के लिए वोट डालने हेतू प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्या डा0 खुशीला, डा0 सुमन सिरोही, डा0 पूजा ने भी अहम भूमिका निभाई।