
डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा के छात्रों ने साइंस कांग्रेस में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
टीम एक्शन इंडिया/चंबा/हामिद
डीएवी पब्लिक स्कूल के विज्ञान संकाय ने ब्लॉक स्तर पर साइंस कांग्रेस में अपने वैज्ञानिक स्वभाव का प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। छात्रों ने उत्कृष्टता दिखाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रश्नोत्तरी में कक्षा दसवीं के सारांश और अर्नव ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर में आराध्या और कौशिक आठवीं के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर, सीनियर और सेकेंडरी स्तर के गणित ओलंपियाड में हर्ष ठाकुर 12वीं कक्षा, सप्रिहा दसवीं कक्षा की तथा अरनव सिंह नरयाल आठवीं कक्षा के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया।
जूनियर विज्ञान गतिविधि में कक्षा आठवीं की संचिता ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं सीनियर में कक्षा दसवीं कीअन्वी कालरा ने और सीनियर सेकेंडरी में कक्षा बारहवीं के हरदीप ने प्रथम स्थान हासिल किया। एक नवोन्मेषी इन्नोवेटिव विज्ञान परियोजना में 11वीं कक्षा की दिव्य ज्योति और नैंसी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफ ी पर कब्जा जमाया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुलेरिया ने टीम को उनकी शानदार सफ लता पर बधाई दी और उनके उत्तम भविष्य की कामना की।