
गीता जयंती प्रतियोगिता में खैरी स्कूल के छात्र रहे अव्वल
टीम एक्शन इण्डिया/ कुरुक्षेत्र (दलबीर मलिक)
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ,खैरी के विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय गीता जयंति प्रतियोगिताओं में भाग लिया,जिसका आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ,लाडवा में किया गया ।विभाग द्वारा निर्देशित सभी छह विधाओं (शलोकोच्चारण ,प्रश्नोत्तरी, संवाद ,निबंध लेखन ,भाषण तथा पेंटिंग ) मे आदर्श विद्यालय खैरी के छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।शलोकोच्चारण में (कक्षा 6-8) अपर्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 9-12 में आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।भागवत गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी में (कक्षा 9-12) में माहेश्वरी,खुशबू तथा निष्चल ने प्रथम स्तान प्राप्त किया।संवाद प्रतियोगिता में (कक्षा6-8) दक्ष और सानवी तथा (कक्षा 9-12) आयुषी और साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।निबंध लेखन में कनिका ने द्वितीय तथा रजनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में (कक्षा 9-12) में वंशिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।पेंटिंग में (कक्षा 9-12) में नीरज ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रार्थना सभा में सभी पुरुस्कृत प्रतिभागियों तथा इन्हें तैयार करने में अपनी सहभागिता के लिए संस्कृत प्रवक्ता राकेश कुमार व सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य दया सिंह स्वामी ने अपने संबोधन में कहा की श्रीमद्भगवद्गीता प्रत्येक मनुष्य को एक आदर्श जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करती है।हमे प्रतिदिन इसके अनुरूप अपना आचरण रखना चाहिए।उन्होंने विद्यार्थियों के सफल और उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सभी प्रतिभागियों को अगले स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।