भारत दर्शन यात्रा कर हिमाचल लौटे छात्र, ऊना रेलवे स्टेशन पर ढोल की थाप पर हुआ स्वागत
ऊना: शैक्षणिक क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र सांसद भारत दर्शन योजना के तहत भारत के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर बुधवार को सभी छात्र वापस हिमाचल लौटे. जहां भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इन सभी छात्रों का ढोल की थाप पर गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं छात्रों ने भी इस भ्रमण को ऐतिहासिक करार देते हुए सांसद अनुराग ठाकुर का इसके लिए आभार व्यक्त किया. दरअसल, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई सांसद भारत दर्शन योजना के तहत छात्र-छात्राओं को भारत के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया गया.
दरअसल, छात्र सांसद भारत दर्शन योजना हिमाचल के तहत पहले चरण में जहां हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की टॉपर छात्राओं को भारत भ्रमण करवाया गया था. वहीं, अब छात्रों को भी भारत भ्रमण के तहत देश के ऐतिहासिक स्थलों पर जाने का मौका मिला और उसके अतिरिक्त नई दिल्ली में उन्हें देश के कई अन्य विभूतियां से भेंट करने का भी अवसर दिया गया. बता दें कि, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की गई सांसद भारत दर्शन योजना के दूसरे चरण में छात्रों ने भारत के कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. हालांकि इससे पहले इसी योजना के प्रथम चरण में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की टॉपर छात्राओं को भारत भ्रमण करवाया जा चुका है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से हिमाचल वापसी कर रहे इन छात्रों का रेलवे स्टेशन पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. वहीं, छात्रों ने कहा कि वह पहली बार अपने घर से बाहर निकले हैं और पहले ही मौके पर भारत के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण उनके लिए यादगार बन गया. छात्रों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को उत्साहित करने के लिए यह छात्र सांसद भारत दर्शन योजना बेहद कारगर है. उन्होंने संसद भारत दर्शन योजना शुरू करने के लिए अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.