विकास कार्यों पर सुभाष सुधा ने ली अधिकारियों की मीटिंग
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा द्वारा शहर के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गई। मीटिंग में सुभाष सुधा साफ कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी। यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी के कारण विकास कार्यों की गति धीमी हुई तो ऐसे कर्मचारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी व लगन के साथ जनता के कार्य करें। यदि किसी कार्य में कोई बाधा आ रही है तो वह उनसे किसी भी समय मिलकर समस्या उनके संज्ञान में ला सकता है ताकि उक्त परेशानी को खत्म किया जा सकें। राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मीटिंग में शहर की सडकों, ड्रेनेज सिस्टम, छोटे बड़े नाले व नालियों की सफाई, शहर व पार्कों की साफ-सफाई उनका सौर्दयीकरण व स्ट्रीट लाईटिंग से संबंधित समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और तुरंत इन परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।
भविष्य में जो कार्य करवाए जाने हैं उनके बारे में प्लान तैयार किया गया। उन्हें शहर के लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि कई जगहों पर सडकों पर गड्डद्दे हो गए हैं जिनके कारण वाहन चालकों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है, जिनको ठीक करने के लिए आदेश एक्सईएन व जेई को दिए है। उन्होंने आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए शहर के सभी छोटे बड़ें नाले, नालियों, ड्रेन की सफाई के लिए सख्ती से कहा।