Select Page

सुक्खू सरकार का पहला बजट समाज के हर वर्ग के हित में हुआ पेश: राजेंद्र पाल

सुक्खू सरकार का पहला बजट समाज के हर वर्ग के हित में हुआ पेश: राजेंद्र पाल

टीम एक्शन इंडिया/बिलासपुर/कश्मीर ठाकुर
कांग्रेस सेवादल सदर अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पार्षद युवा नेता राजेंद्र पाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह द्वारा सरकार का पहला बजट पेश कर समाज के हर वर्ग की चिंता करते हुए लाभ पहुंचाने का वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग में विद्यार्थी, युवा, रोजगार, शिक्षित व प्रशिक्षित युवा, खिलाड़ी, आम जनता, किसान बागवान तथा कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। राजेंद्र पाल ठाकुर ने कहा कि यह एक ऐसा बजट है जिसकी प्रदेश की जनता में सराहना हो रही है। सीएम सुखविंद्र सुक्खू की दूरदर्शी सोच इस बजट के माध्यम से झलक रही है। उन्होंने कहा कि डिजीटलाइजेशन के इस दौर में प्रदेश के हर गांव को 4 जी सुविधा से जोड़ा जाएगा। ऐसे में लोकमित्र केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर छह हजार करने से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं लोगों को हर प्रकार की सुविधा उनके घर द्वार मिलेगी। दस हजार मेद्यावी बच्चों को लैपटॉप देने का वायदा भी सरकार ने किया है, इससे बच्चों को एडवांस स्टडी में निश्चित तौर पर लाभ होगा। डिजिटल लाइब्रेरी सुविधा से अंतर्राष्ट्रीय की सुविधाएं युवाओं को घर द्वार मिलेंगीे। खिलाडि?ों का आधार मजबूत करने के लिए उनकी सबसे अहम उनकी डाइट मनी 120 से बढ़ाकर 240 रुपये करने से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य में व्यापक सुधार होगा और इससे मनोबल भी बढ़ेगा, जिससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद उनसे की जा सकेगी। आईटीआई में ड्रोन टैक्नॉलोजी प्रशिक्षण कोर्स तथा तकनीकी संस्थानों में नए कोर्स शुरू करने की घोषणा स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 40 हजार नए पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा सभी दिव्यांग व विधवाओं को पेंशन के लिए आयु सीमा और औपचारिकताओं को समाप्त कर सरकार ने बहुत बड़ी राहत पहुंचाई है। सरकार द्वारा सबसे पहले बेसहारा लोगों के लिए शुरू की गई सुखाश्रय योजना को भी बजट में शामिल किया गया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री विधवा व एकल नारी आवास योजना की घोषणा, 7 हजार महिलाओं को डेढ़ लाख रुपये की घोषणा, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाना, ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए 1916 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित, विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 25000 पदों को भरना, पैरा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मिड डे मिल वर्करों, जलशक्ति विभाग मल्टीपर्पज वर्कर, पैरा फिटर पंप आॅपरेटर, दिहाड़ी 25 रुपये बढ़ाकर 375 रुपये करना, आउटसोर्स को न्यूनतम 11250 रुपये देना, पंचायत चौकीदार, राजस्व लंबरदार का मानदेय बढ़ाना, एचआरटीसी की बसों में अब क्यूआर कोड स्कैन सुविधा आदि देने की घोषणा कर युवा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में विकास की गति को और तेज कर दिया है। राजेंद्र पाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह बजट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Advertisement

Advertisement