सुमन सैनी ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का किया स्वागत
टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)
भाजपा वरिष्ठ नेत्री सुमन सैनी ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गो के हित सुरक्षित है और पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है। नारायणगढ़ के गांव रामगढ (छज्जल माजरा) में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोंधित करते हुए सुमन सैनी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग के पात्र लोगों को किसी न किसी रूप में मिल रहा है। सुनाम सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा की सभी विधानसभा क्षेत्रों मे समान रूप से विकास कार्यो को करवाने का काम किया जा रहा हैं। कोई भी क्षेत्र विकास कार्यो से अछुता नहीं हैं। शहरों की तर्ज पर गांवों में भी विकास कार्यो को निरन्तर रूप में करवाते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा हैं। हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर कार्य कर रही हैं। पारदर्शी तरीके से लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसके लिए समन्वय बनाकर कार्य किए जा रहें हैं। इस अवसर पर कांग्रेस को छोडकर दर्जनों की संख्या में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में जताई आस्था और पार्टी में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने वालों में सरपंच साहब सिंह, दर्शन लाल, हरकेश कुमार, राम पाल, राज कुमार, लख्मी चंद, जसविंदर सिंह, राम किशन, सतपाल सिंह, हंस राज, सुखविंदर सिंह, ममता रानी, जसविंदर कौर, किरणा देवी, पोली देवी, दयालो देवी, बबिता देवी, पंच सुमन देवी, कोमल रानी, जरनैलो देवी, रानी देवी, पूर्व सरपंच प्रेम लता, परमजीत कौर, नरेश बाला, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी, रेशमा देवी, सुरजीत कौर, बचना देवी आदि है। भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों को स्वागत करते हुए सुमन सैनी ने कहा कि उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो। इसी को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी अग्रवाल, मारकंडा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगू राम कंजाला, पूर्व जिला परिषद मेंबर जिया लाल, सांसद नायब सैनी के निजी सचिव सोहन लाल, महामंत्री कुलदीप सिंह दीपी, बंसी डडवाल, राम कुमार अकबरपुर, हैप्पी शर्मा बाणोंदी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।