मंडल आयुक्त कार्यालय के अधीक्षक रमेश कुमार को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
करनाल/टीम एक्शन इंडिया
मंडल आयुक्त डॉ.साकेत कुमार ने कार्यालय के अधीक्षक रमेश कुमार मंगलवार को उनकी लगभग 40 साल की सफल सरकारी सेवा के उपरान्त सेवानिवृत्त के अवसर पर आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वे आने वाले समय में निजी जीवन सुखमय व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकारी सेवा में आमजन की सेवा करने का काम किया है, उसी प्रकार आने वाले समय में भी समाज सेवा के कार्यों को महत्वता दें।
मंडलायुक्त ने कहा कि रमेश कुमार ने अधीक्षक के पद पर रहते हुए अच्छे कार्य किये, वे बड़े ही सरल, ईमानदार और कर्मठ अधिकारी रहे। कार्यालय के कार्य के प्रति वे सदैव गंभीर रहते थे। उनकी सफल सेवानिवृत्ति से जहा खुशी है वहीं इस बात का दुख भी है कि उनकी सेवानिवृत्ति से प्रशासन को एक बढि?ा अधिकारी की कमी महसूस होती रहेगी। मंडलायुक्त ने कहा कि अधीक्षक के पद पर रहते हुए रमेश कुमार ने कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया।
इस अवसर पर मंडल आयुक्त कार्यालय के स्टाफ द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडलायुक्त के निजी सचिव दिनेश शर्मा, एएसआर कंवरभान, एडीए संत राम, रीडर शमशेर सिंह, नाजर अमित कुमार, सहायक योगेश कुमार, सुरेन्द्र सैनी, नीरू, विनोद व सहायक राजकुमार, दर्शन सिंह तथा देवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
गौरतलब है कि रमेश कुमार ने 7 जून 1983 को स्टैनो टाईपिस्ट के पद पर सरकारी सेवाएं शुरू की थी। इसके उपरांत उन्हें सहायक, उप अधीक्षक तथा अधीक्षक के पद पर कार्य करने का अवसर मिला। अपनी सरकारी सेवा के दौरान वे उपायुक्त कार्यालय करनाल, तहसील कार्यालय इंद्री, एसडीएम कार्यालय इंद्री व गन्नौर, उपायुक्त कार्यालय झज्जर में विभिन्न पदों पर रहे तथा अंत में मंडलायुक्त कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए।