
पराशक्तियों की कृपा से अलौकिक सफलता मिलती है : महासाध्वी प्रमिला
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। महाप्रभावी श्री घंटाकर्ण देवस्थान पर विशेष कृपा दिवस कृष्ण चौदस के उपलक्ष्य में मासिक श्रद्धालु संगम का आयोजन श्रद्धा-भक्ति, आस्था तथा समर्पण के मंगलमय वातावरण में संपूर्ण हुआ। सूर्योदय से भक्तों का कतारबद्ध आगमन शुरू हुआ, जो देर सांझ तक अनवरत रूप से चलता रहा।
सर्वप्रथम श्री घंटाकर्ण बीजमंत्र के सामूहिक जाप से दैवी शक्ति का आह्वान करते हुए लोकमंगल की कामना की गई। साध्वी जागृति, जयपाल सिंह, पवन जैन, अनिता जैन, पुष्पा गोयल, कर्मवीर चौहान आदि ने सुमधुर भजनों से समां बांधा और श्री घंटाकर्ण देव का आह्वान करते हुए उनकी मंगलमय कृपा की याचना की।
न देर है न अंधेर है यह तो कर्मों का फेर है, इस देव को शत-शत वंदन है चरणों में अर्चन है, मैं दास चरण नित ध्याऊं मुक्ति को दिलाओ प्रभुवर भवसागर मैं तर जाऊं, ओ घंटाकर्ण महावीर मेरी नैया पार लगा दो तेरे दर पे जो भी आवे वह मन की मुरादें पावे आए हम भी तेरे द्वारे, ऐसी कृपा करो दादा हर जन्म मैं रहूं साथ तेरे चाहे जो भी जन्म मुझको देना मौका सेवा का मुझको ही देना, ए दादा तेरे भक्त हम नित कीजिए हम पर करम लाज रखना मेरी सुन लो विनती मेरी दीजे चरणों में हमको शरण आदि भजनों ने सभी को भक्ति में झूमने को मजबूर किया।
जिस दिन देव दरबार में हाजिरी लगाकर अपना कुशल-मंगल, आनंद-क्षेम सुनिश्चित किया जा सकता है।




