सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट के आफिस में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया गया। जिसमें स्लम के बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ एजुकेशन किट, पानी की बोतल, सोफ्ट ड्रिंक, बिस्किट, चिप्स और कई सामान प्रोवाइड करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एंग्री मैन व नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बच्चों को आॅनलाइन गेम से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी।
ट्रस्ट की लीगल एडवाइजर मानसी गोगिया का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। रशमीत कौर बिंद्रा का कहना है कि स्लम के बच्चों को आफिस में बहुत सी सुविधाएं प्रोवाइड करवाई जाती है। रीत कौर, सुनीता अरोड़ा, एडवोकेट मानसी गोगिया, सरिता सलूजा, परम संधू, सीमा अरोड़ा, शालिनी, सृष्टि दीवान, ज्योति ओबेरॉय, रामप्यारी, देवेन्द्र सिंह, सुखचैन सिंह, आजाद अटवाल, सरबजीत सिंह बिट्टू आए हुए सभी मेंबर्स ने अपना पूरा सहयोग दिया।