मिड डे मील का किया औचक निरीक्षण
टीम एक्शन इण्डिया/ कुरुक्षेत्र (दलबीर मलिक )
राजकीय उच्च विद्यालय त्यौडा व राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल त्यौडा का वीरेंद्र कुमार एम डी एम ए इ ओ द्वारा मिड डे मील का औचक निरीक्षण किया गया। वीरेंद्र कुमार ने बड़ी गहनता से राजकीय उच्च विद्यालय और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल त्यौडा का मिड डे मील का अकाउंट , रसोईघर ,किचन गार्डन और बच्चों की बैठने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। वीरेंद्र कुमार ने कच्चे राशन के रखरखाव तथा पके हुए राशन की गुणवत्ता भी जांची । निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक पाया गया । वीरेंद्र ने स्वयं मिड डे मील में पौष्टिक खिचड़ी खाकर चैक की। साथ ही साथ मुख्ध्यापक ज्ञान चंद सैनी बताया कि वे स्वयं बच्चों के खाने से पहले खाना चैक करते हैं।
क्योंकि उनका कहना है कि बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है ।
वीरेंद्र कुमार ने दोनों विद्यालयों की एमडीएम कुक और सेल्फ हेल्प ग्रुप की मीटिंग ली तथा उनको फोर्टिफाइडचावल और आटे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।