खेल-खिलाड़ी

सूर्या ने की रोह‍ित की बराबरी, कुलदीप के सामने चकराई अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड

जोहानिसबर्ग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 106 रन से विशाल जीत दर्ज की. भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में प्रोटियाज टीम महज 95 रन पर ही ढेर हो गई.

तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ी टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था. सीरीज के इस आखिरी और निर्णायक मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने श्रृंखला को भी 1-1 से बराबर कर दिया.

भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही. सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को 200 का आंकड़ा पार कराया और बाद में कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका को 100 के पार भी नहीं पहुंचने दिया.

ताबड़तोड़ शुरुआत और फिर दो लगातार झटके
इस मुकाबले में प्रोटियाज कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय सलामी जोड़ी ने तेज तर्रार शुरुआत की और शुरुआती दो ओवर में ही 29 रन बना डाले. इसी स्कोर पर शुभमन गिल (12) को केशव महाराज ने पवेलियन भेज दिया. अगली ही गेंद पर महाराज ने तिलक वर्मा (0) को भी आउट कर दिया.

2.3 ओवर में 29 रन पर दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने 69 गेंद पर 112 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी करते हुए भारतीय पारी को उड़ान दी. 14वें ओवर में जब स्कोर 141 हुआ, तब यशस्वी आउट हुए. उन्होंने 41 गेंद पर 60 रन बनाए.

कप्तान की तूफानी पारी
यशस्वी के पवेलियन लौटने के
बाद सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई. दोनों के बीच 27 गेंद पर 47 रन की पार्टनरशिप हुई. यहां रिंकू सिंह 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके ठीक बाद सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और 56वीं गेंद पर वह भी चलते बने. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के जमाए.

सूर्या आखिरी ओवर में आउट हुए और इसी ओवर में रवींद्र जडेजा (4) और जितेश शर्मा (4) भी चलते बने. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए. यहां दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए. नंद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाया.

दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही. चार रन के कुल योग पर मैथ्यू ब्रीटज्के (4) को मुकेश कुमार ने बोल्ड कर दिया. स्कोर 23 रन पर पहुंचा ही था कि रीजा हेंडरिक्स (8) भी रन आउट होकर चलते बने. इसके बाद 42 के कुल योग पर प्रोटियाज टीम को दो बड़े झटके लगे. कप्तान मारक्रम (25) जडेजा का शिकार बने और क्लासेन (5) को अर्शदीप ने पवेलियन भेज दिया.

मिलर अकेले करते रहे संघर्ष
इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की वापसी नहीं हो सकी. डेविड मिलर ने 25 गेंद पर 35 रन की पारी खेलते हुए एक छोर संभालने की कोशिश की लेकिन यह नाकाफी था. बाकी बल्लेबाजों में डोनोवन फरेरा (12) ही दहाई का अंक छू सके. अन्य बल्लेबाजों में सभी या तो एक रन बनाकर आउट हुए या शून्य पर पवेलियन लौट गए.

कुलदीप का पंजा
रवींद्र जडेजा ने दो, मुकेश और अर्शदीप ने एक-एक विकेट निकाला. कुलदीप यादव ने तो कहर बरपा डाला. उन्होंने 2.5 ओवर में 17 रन देते हुए 5 विकेट झटके. आखिरी में उन्होंने 5 गेंदों में तीन विकेट निकालते हुए प्रोटियाज टीम को समेटा. इस मुकाबले के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' का अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव को मिला.

T20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा हार का अंतर (रनों द्वारा)

111 बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2023
107 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान‍िसबर्ग, 2023
106 बनाम भारत, जोहान‍िसबर्ग, 2023
97 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2020
95 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2023

T20I में जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिटर्न

5/17 – कुलदीप यादव (भारत) बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान‍िसबर्ग, 2023
4/9 – वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम भारत, कोलंबो (आरपीएस), 2021
4/21 – इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम नीदरलैंड्स, चटगांव, 2014
4/25 – कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम आयरलैंड, दुबई (ICCA), 2021

तीन गेंदबाजों ने अपने जन्मदिन पर टी20ई में भारत के लिए गेंदबाजी की है. कुलदीप से पहले, युवराज सिंह ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 3/23 का स्कोर हासिल किया था और रवींद्र जडेजा ने 2020 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1/30 का स्कोर हासिल किया था, ये सभी बाएं हाथ के स्पिनर हैं. जिनका जन्म दिसंबर में हुआ. 

T20I में भारत के लिए पांच विकेट

6/7 – दीपक चाहर बनाम बांग्लादेश, नागपुर, 2019
6/25 – युजवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2017
5/4 – भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
5/17 – कुलदीप यादव बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान‍िसबर्ग, 2023
5/24 – भुवनेश्वर कुमार बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान‍िसबर्ग, 2018
5/24 – कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2018

T20I में दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम ऑल-आउट स्कोर

89 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान‍िसबर्ग, 2020
95 बनाम भारत, जोहान‍िसबर्ग, 2023
96 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2020
98 बनाम एसएल, कोलंबो (आरपीएस), 2018
100 बनाम PAK, सेंचुरियन, 2013

T20I में भारत के लिए सबसे अधिक जीत का अंतर (रनों द्वारा)

168 बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
143 बनाम आयरलैंड, डबलिन (मलाहाइड), 2023
106 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान‍िसबर्ग, 2023
101 बनाम अफगान‍िस्तान, दुबई, 2022
93 बनाम श्रीलंका, कटक, 2017

सूर्या हुए इंजर्ड, क्या आईपीएल खेलेंगे?  

मैच के दौरान भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इंजर्ड हो गए. वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. वो इस समय आईसीसी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर काबिज हैं. उन्हें भारतीय टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 भी खेलनी है. इसके बाद आईपीएल और फ‍िर टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में सूर्या की फ‍िटनेस पर BCCI क्या अपडेट देती  है, इस पर सभी की नजर रहेगी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id web.unras.ac.id