टेक एंड ऑटो

T-Series भारत का पहला यूट्यूब चैनल है जिसके पास 252 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं

नई दिल्ली

भारत डिजिटली हर दिन मजबूत हो रहा है। वैसे तो यूट्यूब को साल 2005 में लॉन्च किया गया था, लेकिन भारत में पिछले एक दशक में YouTube के इस्तेमाल में जोरदार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। यही वजह है कि ना सिर्फ यूट्यूब देखने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ी है, बल्कि यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स और चैनल्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। यूट्यूब की बात की जाएं, तो इसमें न्यूज अपडेट, एजूकेशनल कंटेंट शामिल हैं। आइए जानते हैं आखिर भारत दुनिया में Youtube के मामले में कहां खड़ा है?

टॉप 10 यूट्यूब चैनल लिस्ट
अगर टॉप 10 सबसे ज्यादा सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल की बात की जाएं, तो इसमें T-Series पहले पायदान पर काबिज है। T-Series के कुल सब्सक्राइबर्स 252 मिलियन है। इसमें हिंदी और इंडियन लैंग्वेज में कंटेंट मौजूद रहता है। इसके बाद MrBeast का नाम आता है। वही तीसरे पायदान पर Cocomelon काबिज है। इस लिस्टे में चौथ पादान पर फिर इंडियन यूट्यूब चैनल Sony Entertainment Television का नाम आता है। इसके कुल सब्सक्राइबर 165 मिलियन हैं। जबकि पांचवे पायदान पर Kids Diana Show शामिल है। अगर टॉप 10 यूट्यूब चैनल की बात करें, तो इसमें एक अन्य Zee Music company का नाम शामिल है। इसके कुल 102 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसमें भी हिंदी और इंडियन लैंग्वेज में कंटेंट मौजूद है।

यूट्यूब देखने वालों की संख्या में इजाफा
Youtube दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब मार्केट है। यह एक फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां से वीडियो बनाकर कमाई की जा सकती है। बता दें कि Youtube पर हर दिन अरबों मिनट वीडियो देखे जाते हैं। भारत में न्यूज से सेकर एंटरटेनमेंट के लिए यू-ट्यूब चैनल का इस्तेमाल किया जाता है। भारत में स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ने से यू-ट्यूब देखने वालों की संख्या में अतिरिक्त उछाल देखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button