खेल-खिलाड़ी
टी20 सीरीज : स्टूडेंट्स को एक हजार रुपये में मिलेंगे ऑफलाइन टिकट
रायपुर.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जारी है। वहीं आज मंगलवार से ऑफलाइन टिकट की बिक्री सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें स्टूडेंट्स को 1000 में टिकट मिलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए छात्रों को 1000 रुपये में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी बिक्री आज सुबह 11 बजे से (टिकट समाप्त होने तक) सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा, रायपुर में ऑफलाइन उपलब्ध होगी। इसके लिए छात्रों को अपना परिचय पत्र दिखाना होगा, साथ ही पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी काउंटर में जमा करनी होगी, जिसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी।