कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाए घर पर रहना

X
Action India23 March 2020 8:36 AM GMT
- राज्य सरकार ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील
रायपुर। एएनएन (Action News Network)
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचने का एक मात्र उपाए है कि लोग अपने घरों पर रहें। बहुत से लोग लाॅकडाउन को अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और अनावश्यक रूप से बिना किसी कार्य के सड़कों पर घूम रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा सभी लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है। साथ ही अधिकारियों को केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
राज्य सरकार ने लोगों से कहा है कि कृपया लाॅकडाउन को गंभीरता से लें। कोरोना के संक्रमण से अपने और अपने परिवार को बचाएं। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके।
Next Story