मुरथल पुलिस थाना को भेंट की टाटा सफारी
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: मुरथल ढ़ाबा एसोसिएशन द्वारा मुरथल पुलिस थाना को भेंट की गई टाटा सफारी गाड़ी को लोकार्पित करते हुए मन्नत ग्रुप आॅफ होटल्स के चेयरमैन देवेंद्र कादियान ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना जरूरी है, ताकि समाज की प्रहरी के रूप में पुलिस लोगों को और बेहतर सेवाएं दे सके। पुलिस थाना मुरथल में वाहन लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मन्नत ग्रुप के चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र कादियान शामिल हुए।
उन्होंने टाटा सफारी गाड़ी की चाबी पुलिस को सौंपते हुए कहा कि पुलिस सुरक्षा बेहद जरूरी है। दिन-रात पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। त्योहारों के मौके पर भी पुलिस हमारी सुरक्षा को तत्पर रहती है, ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगी रहे। आधुनिकता के इस दौर में भी पुलिस संसाधनों के अभाव में भी बेहतर से बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करती है, जिसके लिए पुलिस बधाई की पात्र है।
ऐसे में समाज के हर व्यञ्चित व संस्थान को चाहिए कि वे सामर्थ्य अनुसार पुलिस को हर संभव सहयोग प्रदान करें। पुलिस को सजग व सबल बनाने के लिए संसाधन मुहैया करवाने के लिए आगे आना चाहिए। प्रधान मंजीत के नेतृत्व में मुरथल ढ़ाबा एसोसिएशन ने सार्थक एवं अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे भी पुलिस को हर संभव मदद को सदैव उपलद्ब्रध रहेंगे।
इस दौरान डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित और डीसीपी हेडक्वार्टर मनवीर सिंह ने मुख्यातिथि व मुरथल ढ़ाबा एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज का इस प्रकार का सहयोग पुलिस को प्रोत्साहन देता है। इससे लगता है कि समाज भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।